सरफिरा शायरी | Sarfira Shayari Status Quotes in Hindi

Sarfira Shayari Status Quotes Poem in Hindi – सरफिरा जिसे सिरफिरा भी कहा जाता है। इसका हिंदी में अर्थ होता है – सनकी, उन्मादी, जिसका सिर फिर गया हो या विकृत दिमाग वाला। इस लेख में सरफिरा पर शायरी स्टेटस कोट्स आदि दिए हुए हैं। इन्हें जरूर पढ़े।

Sarfira Shayari in Hindi

मैं तो अपना काम कर रहा हूँ,
खुद को सरफिरा जानकर,
थोड़े से पैसे क्या आ गए?
लोग सिर झुका रहे है खुदा मानकर।


आदमी हूँ मैं थोड़ा सरफिरा,
रहता हूँ थोड़ा उलझनों से घिरा,
बेवजह किसी से लड़ा नहीं,
दुश्मनों से कभी डरा ही नहीं
मायूस हो गये मेरी दौड़ देखकर
जब मैं छलांग मारकर गिरा नहीं।


सरफिरे समझते है
इस दुनिया की हकीकत,
बहुत ढूंढ़ा पर कोई नहीं मिला
जिसकी ठीक हो तबियत।


Sarfira Status in Hindi

सरफिरे के साथ उम्र भर चलने की भूल ना कीजिये,
अगर थोड़ा-सा वक़्त हो तो चार कदम साथ दीजिये।


हट कर चले वो हमसे जिसे सर अजीज हो
हम सरफिरों के साथ कोई सरफिरा चले…


माना हुश्न लोगो को सरफिरा बनाती है,
जो पहले से सरफिरा हो उसको क्या बनाएगी?


तुम कहते हो कि मैं कुछ नहीं कर सकता हूँ,
सरफिरा हूँ मैं बहुत कुछ कर सकता हूँ…


सरफिरों को इतना ना आजमाया जाएँ,
इश्क़ में उन्हें फिर सरफिरा ना बनाया जाएँ।


Sarfira Quotes in Hindi

किताबें बहुत पढ़ी,
बहुत ज्ञान की बातें गढ़ी,
फिर भी सरफिरा रहा,
गलता है जानता रहा,
फिर भी उसी को चाहता रहा।


पैसे की चाह ने,
सफलता की राह ने,
अंदर से खोखला कर दिया,
कबीर जैसे सरफिरों की बातें करो
शायद थोड़ी-सी जिंदगी महसूस हो।


अपनी नादानियों पर हंसी
आती है कि दुनिया के बताएं रास्तों
पर ही चलता रहा। जिंदगी बीत
गयी कभी सरफिरों की तरह नहीं चला।


Sarfira Poem in Hindi

जब सबने सरफिरा मान लिया,
उस दिन मैंने भी कुछ ठान लिया,
साथ उन सब का छोड़ दिया,
फिर खुद को थोड़ा-थोड़ा जानने लगे,
अब तो बहुत तेज भागने लगे,
मंजिल पर पहुँचने के लिए
पूरी ताकत लगाने लगे,
मंजिल पर जब पहुँच गया
तो देखा स्वागत की माला लिए
लोग खुद को मेरा रिश्तेदार बताने लगे।


सरफिरा शायरी

वक़्त से दिल्लगी नहीं करते
वक़्त होता है सरफिरा यारो
देर करना ना उनसे मिलने में
बाद में कौन है मिला यारो।
मोनिका सिंह


इश्क़ में चोट खाई है लेकिन
ज़ख्म कितना हरा है मत पूछो
कोई पूछे ग़र अजनबी को तो
बोलना सरफिरा है मत पूछो।
अभिषेक अजनबी


हम उस तरफ नहीं चले,
जिस तरफ जमाने चले है,
इनकी मासूमियत तो देखिये
ये सरफिरों को आजमाने चले है।


सरफिरा स्टेटस

होश वाले है यहां सब सरफिरा कोई नहीं
बोलना तो चाहते हैं बोलता कोई नहीं।
डॉ. मोहम्मद सलीम शाहिद


उन्हें मुझसे हाँ की उम्मीद थी मैंने मना कर दिया,
हजारों कमियां निकाली और सरफिरा कह दिया।


तुम्हारी कहानी पर अब मुझे यकीन नहीं,
बेशक ! मुझे इक सरफिरा समझ लो।


सरफिरों सी फितरत लिए फिरता हूँ,
भरोसा करता हूँ फिर खाई में फिरता हूँ।


राज चलता है उनकी आँखों का,
जिस को चाहे वो सरफिरा कर दें।


सरफिरा पर सुविचार

सरफिरे इक जगह ठहरते
नहीं हैं, तुम इश्क़ और घर
बसाने की बात कर रही हो।


सिर कुछ यूँ फिरे
कि माया को पहचान ले।
खुद को अच्छे से जान ले
कबीर जैसी मस्त जिंदगी हो
फिर भले दुनिया सरफिरा कहे।


सिरफिरा शायरी

मैं थोड़ा सिरफिरा हूँ,
पर इश्क़ को समझता हूँ,
मिठास कैसे घोलूँ बातों में
मैं सिर्फ सच बोलता हूँ।


सिरफिरा स्टेटस

कड़ी धूप को कैसे सह लेता है बूढा सिरफिरा,
जिम्मेदारियों ने कितना मजबूत बना दिया है।


जिस दिन खुदा की चाह में सिरफिरा बन जाऊँगा,
यकीन मान लो उस दिन मैं फरिश्ता बन जाऊँगा।


कुछ सिरफिरे बड़े ही नादान बड़े ही मासूम होते है,
जिससे लड़ते है उसी से बात करने को तरसते हैं।


इश्क़ में दिल टूटा फिर सिरफिरा हो गया,
कुछ सालों बाद मिला तो देखा नेता हो गया।


सिरफिरा था या इश्क़ करके सिरफिरा हुआ,
सब अच्छा किया फिर भी मेरे साथ बुरा हुआ।


इसे भी पढ़े –

Latest Articles