हिंदी शादी मुबारक शायरी
शादी के शुभ अवसर पर दूल्हे और दुल्हन के माता-पिता सबसे ज्यादा खुश होते है. वे यही चाहते है कि वर-वधू जीवन भर खुश रहे. इसलिए अपने माता-पिता के अरमानों को पूरा करने का हमेशा प्रयत्न जरूर करें। रिश्तें, प्यार और वफ़ा के अहमियत को समझे और एक-दूसरे का सम्मान करें। शादी के बाद लड़कों को ज्यादा ही धैर्य और शन्ति की जरूरत होती है.
शादी के बाद लड़के की सबसे बड़ी जिम्मेदारी माँ और पत्नी के बीच सही संतुलन बनाये रखना। अगर थोड़ी-सी गलती किये तो किसी एक की नजर में गलत होना तय है. इसलिए सोच हमेशा सकारात्मक रखे. पत्नी की हर बात सुने लेकिन माँ का सम्मान करने के लिए हमेशा प्रेरित भी करे. परिवार में सिर्फ गलतफहमियों की वजह से ही झगड़ा होता है. उन्हें दूर करने का प्रयास करें। जो बातें या हालात समझ में ना आएं. उसे ईश्वर पर छोड़ दे. वो अच्छे के साथ अच्छा ही करता है.

बनकर इक दूजे की अमानत रहे,
इस रिश्तें की करते इबादत रहे,
दिन दूनी रात चौगुनी खुशियाँ बढ़ती रहे
आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे.
शादी की ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाई
इक हसीन ख्वाब बुन रहा हूँ
उसे हकीकत बनाना चाहता हूँ,
तुम्हें बनाकर अपनी दुल्हन
अपने घर लाना चाहता हूँ.
शादी मुबारक शायरी इन उर्दू

वफ़ा भी होगी तुमसे,
खफा भी होंगे तुमसे,
हर वादे का निबाह करेंगे तुमसे,
अब निकाह करेंगे तुमसे।
निकाह कर नहीं सकती वो मुझ फ़क़ीर के साथ
रखेल बन के रहेगी किसी वज़ीर के साथ
ज़फ़र कमाली
मुस्लिम शादी की शायरी

भरकर बाँहों में प्यार करूँ,
सरेआम मोहब्बत का इजहार करूँ,
क़ुबूल हो अगर मेरा प्यार तुझको
तो चल अभी निकाह करूँ।
देखकर उन्हें ख़ुश हुआ
कि वो मोहब्बत जताने आये है,
मायूसी यूँ चुपके से आई जब पता चला
कि वो निकाह की तारीख बताने आये है.
Marriage Funny Shayari in Hindi

शादी जीवन की वह घटना है,
मुस्कुराकर मुसीबत को बुलाया जाता है,
चोट तो शादी के बाद लगती है
लेकिन हल्दी उससे पहले लगाया जाता है.
जरा तुम संभलकर रहना दोस्त
बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है,
शादी में बकरे को काटने से पहले
बड़ा ही सुंदर हार पहनाया जाता है.
Vivah Status
ना शादी होगी, ना फेरे होंगे,
बस एहसासों से हम तेरे होंगे।
आज बजी मेरे घर में खुशियों की शहनाई है,
धूम मचाओ क्योंकि मेरे बड़े भाई की सगाई है.
इसे भी पढ़े –
- शादी कार्ड शायरी | Wedding Card Shayari in Hindi
- सगाई पर शायरी स्टेटस | Engagement Shayari Status Quotes in Hindi