Happiness Quotes Thoughts Suvichar in Hindi – प्रसन्नता शरीर को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है. इससे व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक शक्ति मिलती है. प्रसन्न रहने से कई प्रकार के मानिसक रोग अपने आप ठीक हो जाते है. प्रसन्नता सफलता पाने में बहुत मदत करती है इसलिए खुद को हमेशा प्रसन्न और उत्साहित रखने का प्रयास करें।
Happiness Quotes in Hindi

प्रसन्नता आपका अनमोल खज़ाना है.
छोटी-छोटी बातों पर उसे लुटने मत दीजिये.
स्वामी विवेकानन्द
प्रसन्नचित व्यक्ति प्रत्येक वातावरण में
सबको उत्साहित करते हैं और
जीवन की कला को प्रसन्नता द्वारा सिखाते है.
कार्लाइल
आंतरिक और बाह्य रूप से सबसे
ज्यादा प्रसन्न परिश्रमी व्यक्ति होता है.
भले ही आपको उसके चेहरे पर हमेशा
मुस्कुराहट नहीं दिखती है.
दुनियाहैगोल
मन की प्रसन्नता ही व्यवहार में
उदारता बन जाती हैं.
प्रेमचंद
यदि हम अपने मन को समस्याओं से परे ले
जाने के लिए टीवी देखने, खरीदारी के लिए जाने
जैसे विकल्पों का प्रयोग करते है तो ये पीड़ा से
स्वयं को कुछ समय तक दूर रखने के अस्थायी साधन है;
यह प्रसन्नता नहीं है क्योंकि यहाँ किसी तरह का
समाधान नहीं हुआ है.
सिस्टर शिवानी
प्रसन्नता पर अनमोल विचार

इंसान को व्यवहार में मधुरता और
स्वभाव में विनम्रता रखनी चाहिए,
इससे स्वयं को बड़ी प्रसन्नता मिलती है
और दूसरे व्यक्तियों को भी…!
दुनियाहैगोल
प्रसन्न रहना हमारा फर्ज है.
यदि हम प्रसन्न रहेंगे तो अज्ञात रूप से
विश्व की बहुत भलाई करेंगे.
स्वीवेन्सन
प्रसन्नता और शोक मन की स्थितियां हैं
और मन को वश में रखना मानव के हाथ में हैं.
मारकस औरिलियस
प्रसन्नता से स्वास्थ्य मिलेगा
और उदासी से रोग.
बर्टन
प्रसन्नता आत्मा को
शक्ति प्रदान करती हैं.
सैमुअल स्माइल
Happiness Thoughts in Hindi

दुनिया में प्रसन्न रहने का
एक ही उपाय है, और वह यह कि
अपनी जरूरत कम करो.
महात्मा गांधी
चित्त के प्रसन्न रहने से
सब सुख नष्ट हो जाते हैं.
जिसे प्रसन्नता प्राप्त हो जाती हैं,
उसकी बुद्धि तुरंत स्थिर हो जाती हैं.
श्रीमद्भगवद्गीता
निश्छल मुस्कान से आप अपनों को
जहां प्रसन्न करते हैं, वहीं शत्रु उससे पूरी
तरह कांप उठता है. कर्ण ने तभी तो कहा था
कि वह मृत्यु से भयभीत नहीं होता,
लेकिन कृष्ण की मुस्कान उसके समूचे
अस्तित्व को हिला जाती हैं.
स्वामी अमरमुनि
जो क्षण प्रसन्नता प्रदान करते हैं,
वे हमें बुद्धिमान भी बनाते हैं.
जॉन मेन्सफील्ड
भलाई करना कर्तव्य नहीं,
आनंद है. क्योंकि वह
प्रसन्नता को पोषित करता है.
पेस्कल
प्रसन्नता पर सुविचार

आप कितने आस्तिक हैं और कितने आध्यात्मिक,
इसका पता आपके खिलखिलाते चेहरे और
प्रसन्नताभरी आंखो की चमक से चलता हैं.
वेदान्त तीर्थ
प्रसन्न रहना सीखिए,
यही श्रेष्ठ पूजा हैं.
के. हैरी
मन की प्रसन्नता से तुम अपने तमाम
मानसिक व शारीरिक रोग दूर कर सकते हो.
अज्ञात
प्रसन्नता देह और मन
दोनों की मित्र है.
एडीसन
जन्म और मृत्यु का कोई इलाज नहीं
सिवाय इसके कि हम बीच के समय को
ख़ुशी से गुजार सकें.
जॉर्ज सेंटो
Quotes on Happiness in Hindi

ईमानदारी और परिश्रम से ही
जीवन में सच्ची प्रसन्नता आती है.
प्रसन्न व्यक्ति अपने जीवन में
सफल जरूर होता है.
इंसान बहुत ज्यादा पैसा
खर्च करके खुश नहीं हो सकता है,
लेकिन वह खुद के साथ, दोस्तों के साथ
और परिवार के साथ वक़्त व्यतीत
करके खुश हो सकता है.
प्रसन्नता को अपने जीवन का
एक अहम हिस्सा बना लो क्योंकि
सिर्फ सूरज ही नहीं ढ़लता है
बल्कि इंसान का उम्र भी ढलता है.
आपके आस-पास जैसा माहौल रहेगा,
आप वैसा ही महसूस करेंगे। अगर आप
प्रसन्नचित और जिंदादिल लोगो के
साथ रहेंगे तो प्रसन्नता का अनुभव करेंगे।
सबसे ज्यादा प्रसन्नता का अनुभव
तब करते है जब हम किसी समस्या
का हल काफी परिश्रम के बाद ढूँढ पाते है.
प्रसन्नता कोट्स

मनुष्य को इस बात की
बड़ी सावधानी रखनी चाहिए
कि वह इतना अधिक बुद्धिमान न हो जाए
कि हंसने जैसी महान ख़ुशी से अलग रहने लगे.
एडीसन
मरना अच्छा है या जीना,
यह हम नहीं जानते इसलिए प्रसन्नता से
जीयो और मरने से भय न रखो.
महात्मा गांधी
यदि हम प्रसन्न है तो सारी प्रकृति ही
हमारे साथ मुस्कराती प्रतीत होती हैं.
स्वेट मार्डेन
प्रसन्नचित्त व्यक्ति कभी अपने
कर्म में असफल नहीं होता.
शेख सादी
जो बड़ो की सेवा नहीं करते,
वे जीवन में सुखी नहीं रहते.
महात्मा गांधी
Happiness Status in Hindi

प्रसन्नतापूर्वक उठाया गया बोझ
हल्का महसूस होता हैं.
यदि प्रसन्नता स्वभाव में बस गई है
तो रोग कभी पास नहीं आएगा.
प्रसन्नता लुटाइए, उसका खजाना
बढ़ता चला जाएगा.
दूसरों को प्रसन्न रखने की
कला प्रसन्न होने में हैं.
प्रसन्नता पर अनमोल वचन

औरों को प्रसन्नता दिए बिना
प्रसन्न रहने का अधिकार नहीं है
यद्यपि तुम धन पैदा किये बिना
उसका उपभोग कर सकते हो.
जार्ज बर्नाड शॉ
प्रसन्नचित्त व्यक्ति में रचनात्मक
शक्ति अधिक होती हैं.
स्वेट मार्डेन
मुस्कान से सजे चेहरे द्वारा किया गया स्वागत
जलपान और भोज के बराबर होता हैं.
अर्बर्ड
प्रसन्न-हृदय का व्यक्ति अपने चेहरे
को फूल समान खिलाए रखता है.
बाइबिल
सबको प्रसन्न करने की
शक्ति सबमें नहीं होती.
रवीन्द्रनाथ ठाकुर
मनोवैज्ञानिक दृष्टि से खुलकर हंसना,
मुस्कुराना और प्रसन्न रहना दवा के समान हैं.
जे. गिलबर्ड
मुस्कान पर सुविचार

मुस्कान थके हुए के लिए विश्राम है,
उदास के लिए दिन का प्रकाश है,
और कष्ट के लिए प्रकृति का सर्वोत्तम
उपहार है.
जब इंसान अपने आंतरिक
प्रसन्नता को छुपाने का प्रयत्न
करता है तो वह मुस्कान में
बदल जाता है.
चेहरे का सबसे सुंदर श्रृंगार
मुस्कान होता है, इसलिए
आप हमेशा मुस्कुराते रहिये।
मुस्कुराओ, मुस्कुराओ, जरूर मुस्क़ुआओ
जितनी बार सम्भव हो सके उतनी बार
मुस्कुराओ क्योंकि यह मन के आंतरिक
तनाव को कम कर देता है.
अगर आप ज्यादा से ज्यादा
मुस्कुराना और खुश रहना चाहते है
तो बच्चों के साथ समय व्यतीत करें।
Happiness Suvichar

प्रसन्नता वह औषधि है
जो रोग को अपने आस-पास भी
भटकने नहीं देता हैं, इसलिए
ख़ुद को और हो सकें तो दूसरों को
भी हँसाते रहें.
सोचो बचपन की कैसे खुशियाँ मिलती थी,
सोचो बचपन में कितना खुश रहते थे फिर
अभी क्यों नहीं खुश हो सकते है… सिर्फ़
सोचने का तरीका और देखने का नजरिया
बदलों… जीवन की छोटी-छोटी बातों में
बड़ी-बड़ी खुशियाँ ढूँढने का प्रयास करो.
शारीरिक स्वास्थ्य, आर्थिक स्वतंत्रता
और रिश्तों में मधुरता ही व्यक्ति
की प्रसन्नता तय करती है.
बच्चे खेलते ज्यादा है,
इसलिए स्वस्थ्य ज्यादा होते है,
स्वस्थ्य होते है इसलिए
प्रसन्न भी होते है.
इंसान जब तक स्वस्थ्य होता है,
तब तक प्रसन्न भी रहता है जब वह
बीमार पड़ता है तो किसी प्रकार की सफलता
या कोई वस्तु उसे खुश नहीं कर पाता है.
Pleasure Quotes in Hindi

जहाँ आनंद है वही प्रेम है,
जहाँ प्रेम है वही मानवता है,
जहाँ मानवता है वही ईश्वर है,
जहाँ ईश्वर है वही जीवन है.
खुद को इतना शिक्षित जरूर करिये,
कि अपने जीवन की समस्याओं का
हल निकाल सके. क्योंकि समस्या और
समाधान हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है.
समस्या होने पर दुखी होते है और
उसका समाधान पाने आनंदित होते है.
जब जीवन साथी नहीं होता है,
तो छोटी से तकलीफ भी बहुत दर्द देता है,
जब जीवन साथी साथ होता है,
तो दर्द में भी आनंद का अनुभव होता है.
जीवन का असली आनंद
मानव सेवा में है यदि वह
निःस्वार्थ भाव से किया जाएँ।
दूसरों के लिखे पर
वाह-वाही लूटने का अलग
ही आनंद है. ये प्रतिभा बहुत कम
लोगो में होती है.
Happy Quotes in Hindi

दाम ऊँचे हो सकते है,
आपके ख्वाहिशों के…
मगर खुशियाँ
हरगिज़ मंहगी नहीं होती।
एक उम्र के बाद मजबूरी
में मुस्कुराना पड़ता है,
हाल दिल का कुछ भी हो
अच्छा बताना पड़ता है.
वर्तमान में खुश रहना है
तो वर्तमान में जीना सीखो,
अतीत को बुरे स्वप्न की तरह भुला दो
और भविष्य की ज़रा भी चिंता मत करो.
सुख और दुःख हमशक्ल होते है,
सुख को ढूँढ़ते है तो दुःख मिलता है,
दुःख में धैर्य रख कर अपना कर्म
करते है तो खुश प्राप्त करते है.
सबको खुश रखता हूँ,
क्योंकि यही तो मुझको आता है,
वैसे इसलिए भी ऐसा करता हूँ
इसमें मेरा क्या जाता है.
FAQs
प्रसन्नता का क्या अर्थ है?
हम क्या कर रहे है, हमने कैसे सम्बन्ध बनाएं है, हम क्या प्राप्त करना चाह रहे है और ऐसे बहुत सी बातों के साथ, हम सभी जीवन में प्रसन्नता ही तो पाना चाहते है. अगर हम जीवन के बारे में सोचें, तो स्पष्ट दिखाई देता है कि हम सभी प्रसन्नता व आनंद की तलाश में है. – सिस्टर शिवानी
प्रसन्नता कैसे मिलती है?
सकारात्मक सोच, प्रेम, शांत चित, स्वस्थ्य शरीर, आर्थिक स्वतंत्रता और ईमादारी से परिश्रम करना आदि के द्वारा स्थायी रूप से प्रसन्नता पायी जा सकती है. प्रकृति से जुड़े लोगो के जीवन में भी प्रसन्नता खूब होती है. अच्छी आदतें भी जीवन में प्रसन्नता ही लाती है.
क्या सभी लोग प्रसन्नता की तलाश में है ?
हाँ, सभी लोग प्रसन्नता की तलाश में है. अगर आप किसी से पूछे आप जीवन में क्या चाहते है तो वह बोलेगा कि मैं सफलता चाहता हूँ. फिर आप उससे पूछे सफलता क्यों पाना चाहते हैं, तो उसका उत्तर होगा इससे ख़ुशी मिलेगी। व्यक्ति कोई वस्तु खरीदता है तो उससे उसकी जरूरत पूरी होती है और जरूरत पूरा होने पर वह प्रसन्नता का अनुभव करता है. आप इसे ऐसा भी कह सकते है कि इंसान का हर कार्य प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उसकी प्रसन्नता से जुड़ा होता है.
इसे भी पढ़े –