Doctor Shayari Status Quotes in Hindi ( डॉक्टर शायरी स्टेटस कोट्स ) – डॉक्टर को इस धरती का दूसरा भगवान कहा जाता है. जिससे एक डॉक्टर की महत्ता का पता चलता है. डॉक्टर रोगों का इलाज कर लोगो को एक दूसरा जन्म देते है. ये मानवता की सबसे बड़ी सेवा है. बीमार लोगो के लिए डॉक्टर ही आशा और उम्मीद होते है.
परन्तु कुछ-दशकों में यह एक व्यवसाय के रूप में फ़ैल चुका है. अगर आप को छोटी सी बीमारी हो जाए तो आपको अच्छा-खासा पैसा खर्च करना पड़ता है. कई डॉक्टर पैसा कमाने के चक्कर में कई तरफ के अपराध भी कर देते है. लेकिन वो भूल जाते है कि सबसे बड़ा डॉक्टर सबसे ऊपर बैठा है. जहाँ किसी का झूठ नहीं चलता है. सबको अपने कर्मों का हिसाब करना पड़ता है.
यह समाज दुनिया के तमाम डॉक्टर का सदैव ऋणी रहेगा. डॉक्टर को अपनी यथा शक्ति गरीबों की मदत करनी चाहिए. आप चाहे जितनी दौलत कमा ले. सब यहीं छूट जाता है. जो आप अपने हाथों से पुन्य करते है वही आपके साथ जाता है.
इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन डॉक्टर शायरी स्टेटस कोट्स, Doctor Shayari Status Quotes, Best Shayari for Doctor, Dil Ka Doctor Shayari, Doctor Love Status in Hindi, Doctor Status for Whatsapp in Hindi, Motivational Shayari for Doctors आदि दिए हुए है.
डॉक्टर शायरी | Doctor Shayari

डॉक्टर को भी क्या-क्या जुल्म सहना पड़ता है,
हॉस्पिटल में जिसे पटाते है उसी को सिस्टर कहना पड़ता है.
Doctor Funny Shayari
इस दुनिया मे नही पता चलता है किसी का करैक्टर,
आज भी लोगो के लिए दुसरे खुदा है डॉक्टर.
Doctor Shayari
न महकी फुलवारी होती ख़ुशबू के घर न होते
राधा की पायल,कान्हा की वंशी के स्वर न होते
जीवन का ये रंग रंगीला उत्सव अम्बर थम जाता
मौत घरों में मातम करती यदि ये डॉक्टर न होते
#DoctorsDay #AnamikaJainAmber
तेरा नाम है या डॉक्टर की दवा,
जब भी लेता हूँ बहुत सुकून मिलता है.
Doctor Status in Hindi
डॉक्टर साहब कड़वा बोल कर परेशान मत करिये,
थोड़ा सा प्यार से बातकर एहसान करिये।

मरीजों का देखकर हाल सबका दिल कांपता है,
ये डॉक्टर के बस की बात है जो संभालता है।
दिल मेरा इश्क करने पे रजामंद रहेगा,
इतवार के दिन अस्पताल बंद रहेगा.
Hospital Shayari
जिस अस्पताल में मैं डॉक्टर हूँ
मेरी बीबी वहीं की नर्स है
मेरे दिल पर क्या बीतती है जरा सोचो
खुद के बीबी को बुलाने में आता शर्म है।
बुरा लगता है डॉक्टर के सामने बीमारी का इजहार करना,
उससे भी बुरा लगता अस्पताल में रिपोर्ट का इंतज़ार करना।
- Doctors Day Quotes in Hindi | डॉक्टर डे कोट्स
- Bidhan Chandra Roy Biography in Hindi | बिधान चन्द्र रॉय की जीवनी
Doctor Shayari in Hindi
जब से खुद को भगवान समझने लगे,
तबसे डॉक्टर ये गरीबों को लूटने लगे।
अस्पताल एक ऐसी जगह है
जहां कोई नहीं जाना चाहता,
पर मजबूरी में सबको जाना पड़ता है।
ऐ दोस्त, यूं ही कोई डॉक्टर नहीं बन जाता है,
10 सालों के लिए इक इंसान समाज से कट जाता है।
डॉक्टर शायरी हिंदी
मरीज जितना डॉक्टर की इज्जत करते है,
डॉक्टर को भी मरीज का उतना ही इज्जत करना चाहिए।
बुरों को छोड़ो, बहुत ज्यादा अच्छे डॉक्टर है,
जो मानवता की सेवा में लगे हुए है।
जब भुला दे वो और आपका ख्याल न रखे,
तो सिरप को अच्छी तरह से हिला कर इस्तेमाल करे.
डॉक्टर की शायरी
डॉक्टर भी क्या क्या झेलते है,
दुख, दर्द , पीड़ा पूरा दिन देखते है।
Doctor Shayari
वो गरीब उस डॉक्टर को खुदा मानता है,
उस को क्या पता कि यही लूटता है।
बंदा तो मैं बहादुर हूँ पर एक कमजोरी है
डॉक्टर के सुई से डरना भी जरूरी है।

डॉक्टर की पढ़ाई में जान निकल जाती है,
और जब कमाने का वक्त आता है तो नजर लग जाती है।
ऐ खुदा मौत दे कर एहसान कर,
गरीब को बीमारी देकर परेशान न कर।
दिल मेरा टूट गया जब उसकी उठी डोली,
डॉक्टर ने दिया है रात में खाने को गोली.
Doctor Shayari
डॉक्टर पर शायरी

हर डॉक्टर ने अपनी जिंदगी दांव पर लगाई,
इसलिए कोरोना को हराकर लाखों जिंदगियां बचाई।
डॉक्टर और मरीज खेल रहे है होली,
सुई सी पिचकारी और रंग-बिरंगी गोली.
वो दर्द भी देते है, वो दवा भी बेचते है,
सुना है हमने वो तो डॉक्टरी के पेशे में है.
इश्क हमेशा होमियोपैथी करना चाहिए,
अगर इश्क न मिले तो दर्द मिलने का दर न रहे.
Doctor Shayari in English
Doctor Ko Bhi Kya-Kya Julm Sahna Padata Hai,
Hospital Me Jise Patate Hai Usi Ko Sister Kahna Padta Hai.
Mareejon Ka Dekhakar Haal Sabka Dil Kanpta Hai,
Ye Doctor Ke Bas Ki Baat Hai Jo Sambhalta Hai.
Doctor Ki Padhai Me Jaan Nikal Jati Hai,
Aur Jab Kamaane Ka Waqt Aata Hai Toh Nazar Lag Jati Hai.
Tumhara Yoon Doctor Banne Ka Kya Fayada,
Agar Tum Mere Dil Ka Ilaaj Na Kar Pai.
Doctor Shayari in Hindi
करोना के दौर में अपनी जान पर खेलकर
तुम्हारी जान बचा रहे है,
तुम अपने घरों में रहना
डॉक्टर अस्पताल जा रहे है.
चंद मिनटों के सुख के लिए
हम अपनी जिन्दगी से खिलवाड़ करते है,
वो डॉक्टर ही है जो हमारी जिन्दगी को
बचाने के लिए परेशान रहते है.
Doctor Quotes in Hindi
ज्ञानी की कीमत वही बताएगा
जो बदमाश उनकी ज्ञान से शरीफ हो जाएँ,
डॉक्टर की कीमत वही बताएगा
जो मरीज उनकी दवा से ठीक हो जाएँ।
जब डॉक्टर मरीज से विनम्रता से
बात करता है तो उसका आधा मर्ज
वैसे ही ठीक हो जाता है.
डॉक्टर जब किसी मरीज को
मौत के मुंह से बचा लेते है तब
वो मरीज जीवन भर उस डॉक्टर
का आभारी रहता है.
डॉक्टर स्टेटस

कोरोना का नाम सुनकर सभी डर गये,
वो डॉक्टर ही है जो बिना डरे लड़ गये.
डॉक्टर में भगवान नजर आता है,
जब वो किसी मरीज को बचाता है.
तुम्हारा यूँ डॉक्टर बनने का क्या फायदा ,
अगर तुम मेरे दिल का इलाज न कर पाई.
“दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा” कह भी नहीं सकता,
मेरी वाली दिल की डॉक्टर है कहीं देखने की जिद ना कर बैठे।
Shayari on Doctor
डॉक्टर भी होता इक इंसान है,
पर सबको उसमें दिखता भगवान है.
Doctor Bhi Hota Ek Insan Hai,
Par Sabko Usmen Dikhta Bhagwan Hai.
ये बीमारी हमें कितना डराते है,
डॉक्टर का शुक्र है जो उन्हें भगाते है.
Ye Beemari Hamen Kitna Darate Hai,
Doctor Ka Shukr Hai Jo Unhen Bhagate Hai.
कोरोना महामारी में जब लोग डरकर अपने घरों में बैठे थे तब डॉक्टर अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर मरीजों का इलाज कर रहे थे. बहुत डॉक्टर दूसरों की जान बचाते-बचाते अपनी जान की कुर्बानी दे डाली। इस महामारी में डॉक्टर ही सबकी आशा और उम्मीद बने. हर देश की स्वास्थ्य व्यवस्था का मजबूत होना जरूरी है. ताकि कोई व्यक्ति समय से पहले किसी बीमारी से ना मरे. कोई महामारी देश की जनता को डरा ना सके. इंसान बेख़ौफ़ और स्वतंत्र रूप से अपनी जिंदगी जी सके. दुनिया के हर डॉक्टर को दुनियाहैगोल की टीम दिल नमन करती है.
इसे भी पढ़े –